Tuesday, August 25, 2020

वकील (Advocate) कैसे बने ? || How to become an advocate || How to become a lawyer

अगर आप एक ऐडवोकेट  बनना चाहते है  या अपने बच्चों को ऐडवोकेट बनाना चाहते हो तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े , इस पोस्ट में हम जानेंगे की -

वकील यानी ऐडवोकेट कैसे बने ? 

एक वकील बनने के लिए हमारे पास क्या क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?

वकील बनने के लिए क्या पढ़ना पड़ता है?

वकील बनने के लिए कोनसा एग्जाम देना पड़ता है?

 

आइये अब हम  ऐडवोकेट बनने की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप जानेंगे -


First step - लॉ में ग्रेजुएट होना जरूरी

वकील बनने के लिए लॉ में ग्रेजुएट होना जरूरी है अर्थात् एलएलबी की डिग्री होना जरूरी है।  एलएलबी की फुल फॉर्म बेचलर ऑफ़ लॉज़ (Bachelor of Laws)  होती है, इसे हिंदी में विधि स्नातक भी कहते है।


एलएलबी (LLB ) कैसे करे ?

एलएलबी आप दो तरीकों से कर सकते हो -

• 12 वीं पास करने बाद जो की 5 साल साल का कोर्स होता है

• स्नातक (ग्रेजुएशन ) करने के बाद जो कि 3 साल का कोर्स होता है


12 वी के बाद एलएलबी करने का प्रोसेस -

इसके लिए सबसे पहले आपको 12 वी तक स्कूल की पढाई पूरी करनी होगी । आप यह पढाई किसी भी सब्जेक्ट को लेकर  कर सकते है , एलएलबी करने लिए यह आवश्यक नहीं है कि आपने अपनी 12 वीं  कक्षा किसी विशेष विषय से पास की हो। आप 12 वी कक्षा आर्ट्स , कॉमर्स या साइंस में से किसी भी सबजेक्ट से कर सकते हो । 

12 वीं के बाद एलएलबी की पढाई करने के लिए यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए आपके पास दो विकल्प है- 


• बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के एलएलबी में प्रवेश। 

• एंट्रेंस एग्जाम देकर पास होने के बाद एलएलबी में प्रवेश। 


  अब इन दोनों को विस्तार से समझते है। 


1.  एंट्रेंस एग्जाम के बिना एलएलबी में एडमिशन

भारत में ऐसे कई प्राइवेट कॉलेज है जो बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के भी एलएलबी में एडमिशन देते है , यह कॉलेज किसी न किसी यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए होते है। 


2. एंट्रेंस एग्जाम  देकर एलएलबी में एडमिशन

भारत देश में ऐसे कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जो की एलएलबी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते है। 

भारत में आल इंडिया लेवल पर CLAT एग्जाम बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है,  जिसका पूरा नाम कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (Common Law Admission Test) है, इस एग्जाम को देने के बाद आप लॉ कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं ,

 • इस एंट्रेंस एग्जाम में आपसे अंग्रेजी ,  रीजनिंग , लीगल एप्टीट्यूड , गणित और जनरल अवेयरनेस के बारे में क्वेश्चन पूछे जाते है। 

• CLAT  का एग्जाम देने के लिए आपके 12 वी में कम से कम 45 प्रतिशत होने जरूरी है ।


इस एंट्रेंस एग्जाम के अलावा कुछ और भी यूनिवर्सिटी है जो एलएलबी में एडमिशन देने के लिए अलग से एंट्रेंस एग्जाम करवाते है



ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करने का प्रोसेस - 

ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी का कोर्स 3 साल का होता है , इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि आपने ग्रेजुएशन किसी विशेष विषय से किया हो।  बीए, बीकॉम, या बीएससी चाहे कोई सा स्ट्रीम हो आप एलएलबी कर सकते हो।


Second step - स्टेट बार काउंसिल  में  पंजीकरण कराना जरूरी 

एलएलबी की पढाई पूरी कर लेने से ही आप वकील नहीं बन जाओगे ।  वकील बनने के लिए आपको एलएलबी की डिग्री पूरी होने के बाद  स्टेट बार काउंसिल (State bar) council में  पंजीकरण कराना पड़ेगा । 

उसके बाद स्टेट बार काउंसिल आपका अधिवक्ता पंजीकरण प्रमाण पत्र व् अधिवक्ता पहचान पत्र जारी करेगी, जिसके मिलने पर आप एक पंजीकृत अधिवक्ता के रूप में वकालत शुरू कर सकते है। 


Third step - आल इंडिया बार एग्जामिनेशन पास करना जरूरी 

अधिवक्ता पंजीकरण हो जाने के बाद आपको आल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) को क्लियर करना होता है, इसे क्लियर करने के बाद आपको स्थायी अधिवक्ता पंजीकरण प्रमाण पत्र मिल जायेगा। 







    


No comments:

Post a Comment