Saturday, August 22, 2020

ट्रैफिक पुलिस से जुड़े नियम

 

प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कभी ना कभी ट्रैफिक पुलिस से जरूर काम पड़ता है । यदि आपको कभी कोई ट्रैफिक पुलिस वाला रोकता है तो इससे बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए क्योंकि आपके पास भी कुछ अधिकार हैं, जिस तरह से आप नियमों से बंधे हैं, वैसे ही ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी नियम फॉलो करने पड़ते है


ट्रैफिक पुलिस से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियमो के बारे जानेंगे -


1. ट्रैफिक पुलिस जवान का यूनिफॉर्म में रहना जरूरी

हर ट्रैफिक जवान को यूनिफॉर्म में रहना जरूरी है, यूनिफॉर्म पर बकल नंबर और उसका नाम होना चाहिए, अगर ये दोनों ट्रैफिक पुलिस के पास नहीं हैं तो आप उससे पहचान पत्र दिखाने को कह सकते हैं, अगर ट्रैफिक पुलिस अपना पहचान पत्र दिखाने से मना करता है तो आप अपनी गाड़ी के दस्तावेज उसे न दें।


2. चालान बुक या ई-चालान होना जरूरी

जिस ट्रैफिक पुलिस ने आपको रोका है, उसके पास चालान बुक या ई-चालान होना चाहिए. इसके बिना वो नियमानुसार चालान नहीं कर सकते.


3. ट्रैफिक पुलिस आपकी गाड़ी की चाबी नहीं छीन सकती

 ट्रैफिक पुलिस के जवान जबरदस्ती आपकी गाड़ी की चाबी नहीं निकाल सकते है, इसके अलावा  अगर आपकी गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी है तो क्रेन उसे तब तक नहीं उठा सकती, जब तक आप गाड़ी के अंदर बैठे हों।




4. गाड़ी के दस्तावेज दिखाने हैं, उन्हें ट्रैफिक पुलिस को सौंपना नहीं है 

जब भी आपको कोई ट्रैफिक पुलिस का जवान रोकता है तो आप गाड़ी आराम से किनारे लगाएं, अपनी गाड़ी के दस्तावेज उसे दिखाएं, ये ध्यान रखें कि मोटर वाहन अधिनियम के सेक्शन 130 के मुताबिक आपको गाड़ी के दस्तावेज दिखाने हैं, उन्हें ट्रैफिक पुलिस को सौंपना नहीं है, 


5. यदि आपके पास फाइन देने के लिए पैसे नहीं है तो क्या करे

अगर आपका चालान कटा है और आपके पास फाइन देने के लिए पैसे नहीं है तो आप फाइन बाद में भी दे सकते हैं,  इस सूरत में आपको कोर्ट चालान जारी किया जाएगा, एक तारीख दी जाएगी जब आपको कोर्ट में जाकर चालान देना होगा, इस स्थिति में ट्रैफिक अफसर आपका ड्राइविंग लाइसेंस अपने पास रख सकता है।


6. यदि आपका Driving License ज़ब्त हो गया हो उसकी receipt ज़रूर  ले 

यदि   कोई ट्रैफिक पुलिस वाला आपका Driving License ज़ब्त करता है तो आप उसकी receipt ज़रूर साथ ले के चलें।


7. बार- बार नहीं होगा चालान

ट्रैफिक नियमों के अनुसार एक नियम तोड़ने पर एक दिन में एक ही बार आपका चालान कटेगा, बार-बार नहीं। जैसे अगर हेलमेट न पहनने के लिए आपका एक बार चालान कट गया है तो फिर पूरे दिन में कोई दूसरा ट्रैफिक पुलिस अधिकारी हेलमेट न पहनने के लिए  आपका चालान नहीं काट सकता है और न ही आपसे जुर्माना ले सकता है।


8. आपको अपनी गाड़ी के यह चार दस्तावेज हमेशा साथ में रखने चाहिए

• आपका ड्राइविंग लाइसेंस (DL)

• गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी), 

• गाड़ी की इंश्योरेंस सर्टिफिकेट,

• गाड़ी का PUC सर्टिफिकेट यानी पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट 


9. आपको ट्रैफिक के इन नियमों को फॉलो करना बहुत जरूरी है

• रेड लाइट  जंप नहीं करे

• प्रतिबंधित लेन में गाड़ी नहीं चलाए    

• प्रतिबंधित क्षेत्र में गाड़ी पार्क नहीं करे

• बाइक ड्राइविंग के दौरान हेलमेट लगाए रखना जरूरी है 

• कार ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट लगाए रखना जरूरी है

• नंबर प्लेट नियम के मुताबिक लगी होनी चाहिए. • बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी नहीं चलाए


10. अगर ट्रैफिक नियम को तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस आपको हिरासत में लेती है तो हिरासत में लेने के 24 घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना जरूरी है.



    


No comments:

Post a Comment