सरकारी काम में बाधा पहुँचाने वाले पर कौनसी धारा लागू होती है? और इसमें सजा क्या है ?
सरकारी काम में बाधा पहुँचाने वाले पर कौनसी धारा लागू होती है?
सरकारी काम में बाधा पहुँचाने वाले पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 186 लागू होती है
धारा 186 क्या है?
भारतीय दंड संहिता की धारा 186 के अनुसार, जो भी कोई किसी लोक सेवक के सार्वजनिक कॄत्यों के निर्वहन में स्वेच्छा पूर्वक बाधा डालेगा,
तो वह इस धारा के अंतर्गत दोषी होगा।
सरकारी काम में बाधा पहुँचाने वाले को कितनी सजा मिलती है?
यदि कोई व्यक्ति सरकारी काम में बाधा डालता है तो उसे आईपीसी की धारा 186 तहत तीन महीने तक की कैद या 500 रुपए तक का जुर्माना या दोनों हो सकता है
इस अपराध की प्रकति केसी है?
• यह एक जमानतीय और गैर-संज्ञेय अपराध है।
• किसी भी मॅजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है।
• यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।
No comments:
Post a Comment